Bokaro News : राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ होते हैं शिक्षक
Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया.
चंद्रपुरा, केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. प्राचार्य संजय कुमार, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार व शिक्षकों ने डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. 12वीं के बच्चों ने पुष्प गुच्छ व कलम भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ होते हैं. शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अंक लाना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक योगदान देना है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि गुरुजनों का सदैव आदर और अनुशासन व नैतिक मूल्यों का पालन करें. विशेष आमंत्रित सेवानिवृत शिक्षिका जयंती नयन ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि शिक्षा जीवन का मूल मंत्र है. विद्यालय परिवार ने शिक्षा की गुणवत्ता को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया.
मॉडर्न पब्लिक स्कूल होसिर में शिक्षक दिवस मना
ललपनिया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल, होसिर में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी, शशि चौधरी तथा प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. प्राचार्य और अध्यक्ष ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी से शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही. विद्यार्थियों द्वारा केक काटा गया और शिक्षकों के लिए क्विज, अंताक्षरी व गुरु वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यार्थी बाल कृष्णा, श्रेया पांडे व स्वीटी ने भी डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन निशा व साक्षी ने संयुक्त रूप से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
