Bokaro News : विस्थापितों की मांगों पर वार्ता 15 को, चक्का जाम आंदोलन स्थगित
Bokaro News : Bokaro News : कारो के विस्थापितों का चक्काजाम आंदोलन दूसरे दिन रविवार को स्थगित कर दिया गया.
फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना में कारो मौजा विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों का चक्काजाम आंदोलन दूसरे दिन रविवार को स्थगित कर दिया गया. पीओ सुधीर सिन्हा ने विस्थापितों के साथ वार्ता कर 15 सितंबर को बेरमो एसडीएम की उपस्थिति त्रिपक्षीय वार्ता कर उनकी समस्याओं का निदान करने का लिखित आश्वासन दिया. पीओ ने कहा कि जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा. संजय गंझू सहित अन्य विस्थापितों के नियोजन की दिशा में पहल की जा रही है. जल्द ही इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. किसी को भी उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जायेगा.
मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होने पर दी चेतावनी
मोर्चा के अध्यक्ष सोहनलाल मांझी ने कहा कि कारो बस्ती के विस्थापित वर्षों से अपने हक को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. प्रबंधन सिर्फ टाल मटोल कर रहा है. 15 सितंबर की वार्ता में मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जायेगा तो पुनः आंदोलन करेंगे. मौके पर झामुमो के फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, बेरमो प्रखंड सचिव गणेश श्रीवास्तव, मोर्चा के सचिव संजय गंझू, झाकोमयू नेता गोपाल गुप्ता, चंदन कुमार, जीबू विश्वकर्मा, तुलसी विश्वकर्मा, रोहन कमार, कालीचरण मुंडा, अजय गंझू, कुलदीप गंझू, दीपक गंझू, मेघलाल गंझू, कुंवर गंझू, कमर विश्वकर्मा, सोरामुनि देवी, बबिता देवी, गुड़िया गंझू, तारा देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, कामनी देवी, बबिता देवी, सुभद्रा देवी, नागिया देवी, सुनीता मुर्मू, रिंकी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
