Bokaro News : टाको इलेवन निमियाघाट बना चैंपियन

Bokaro News : संडे बाजार क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टाको इलेवन निमियाघाट ने प्रदीप मेमोरियल क्लब संडे बाजार को हराया.

By OM PRAKASH RAWANI | March 13, 2025 11:34 PM

Bokaro News : संडे बाजार फुटबॉल मैदान में एक माह से चल रहे संडे बाजार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को टाको इलेवन निमियाघाट और प्रदीप मेमोरियल क्लब संडे बाजार के बीच खेला गया. फाइनल में निमिघाट ने संडे बाजार को आठ रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निमियाघाट की टीम ने 12 ओवर के मैच में 11वें ओवर में 109 रन पर आउट हो गयी. जवाबी पारी में संडे बाजार की टीम ने 12 ओवर में 101 रन ही बना पायी.

प्रमोद को मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार नीरज को मिला

मैन ऑफ द मैच तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार संडे बाजार के प्रमोद टुडू को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार निमियाघाट के नीरज मुखिया को मिला. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह की पत्नी कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच नकद 60 हजार व 30 हजार रुपये पुरस्कार वितरण किया. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया. अंपायर तुलसी, उज्ज्वल, कमेंटेटर बबलू व अजीत मिश्रा थे. संचालन कांग्रेस नेत्री पम्मी सिंह ने किया. मौके पर गांधीनगर थानेदार पिंटू महथा, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, यूएमएफ के अफजल अनीश, पूर्व जिप सदस्य चिंता देवी, पूर्व मुखिया गायत्री देवी, पंसस दीपक गोप, रूमा देवी, शकील आलम, अजय हरि, के अलावा आयोजन कमेटी के राज, ओमान, नीतीश, कैलाश, समीर, मोंटी, तरुण, मोहन, ईमान, अमन, आदर्श, गबरू, पिसू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है