Bokaro News : सफाई कर्मियों को मिलेगा बकाया, प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने गुरुवार से प्रस्तावित आंदोलन मंगलवार को वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 9, 2025 10:54 PM

फुसरो, फुसरो नगर परिषद के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने गुरुवार से प्रस्तावित आंदोलन मंगलवार को वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है. नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन व पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ वार्ता हुई. एक अप्रैल 2020 से 31 अक्टूबर 2022 तक के 17 महीने का बकाया 10 दिनों में भुगतान करने का सहमति बनी. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर को स्वच्छ रखने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं.

युद्ध स्तर सफाई कार्य चलाने काे कहा

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ का त्योहार आने वाला है. इसको देखते हुए सफाई कर्मचारी युद्ध स्तर पर अपने काम में लग जाये, ताकि लोगों को असुविधा ना हो. सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि कर्मचारियों का पिछले चार माह से बेसिक मानदेय में 37 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 37 रुपये का भी एरियर जोड़ कर भुगतान करें. मौके पर संघ के सचिव संतोष कुमार, राजू हाड़ी, इंदर राम, अक्षय कुमार, साजन घांसी, अजित कुमार, गोविंदा कुमार, भोला राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है