Bokaro News : पाइप लाइन बिछाने को लेकर जमीन का सर्वे

Bokaro News : बोकारो थर्मल में एक नंबर एसटीपी को लेकर पाइप लाइन बिछाने में आ रही जमीन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए जमीन का सर्वे किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 6, 2025 12:04 AM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी छठ घाट के समीप एक नंबर एसटीपी को लेकर पाइप लाइन बिछाने में आ रही जमीन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए शुक्रवार को रेलवे और बीटीपीएस के अधिकारियों व इंजीनियरों ने रेलवे की जमीन का सर्वे किया. रेलवे स्टेशन से लेकर कोनार नदी श्मशान घाट तक जमीन सर्वे किया गया. बाद में जमीन सर्वे कार्य की ड्राइंग पर सभी ने हस्ताक्षर किये. बीटीपीएस के वरीय प्रबंधक मैकनिकल सह कंस्ट्रक्शन देव प्रसाद खान ने बताया कि पाइप लाइन का काम रेलवे की जमीन पर किया जाना है और रेलवे ने डीवीसी को 35 वर्षों के लिए जमीन लीज पर देने की सहमति जतायी है. जमीन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और रेलवे के इंजीनियर ड्राइंग को लेकर एप्रुवल के लिए चले गये हैं. आगे जिस कागजात की आवश्यकता होगी, रेलवे को मुहैया कराया जायेगा. रेलवे के एप्रुवल के बाद पाइप बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. वर्तमान में सिक्स यूनिट जाने वाली सड़क के पार से पाइप को ले जाने का कार्य किया जायेगा. इसमें सड़क का पार्ट भी आ सकता है. सर्वे टीम में रेलवे की ओर से अभियंता अलख कुमार, आनंद मोहन तथा बीटीपीएस की ओर से भू–संपदा अधिकारी सुजीत सरकार, प्रबंधक सिविल राहुल उरांव, विकास सिंह, उप प्रबंधक कल्याणी कुमारी, ओएस अर्घा बसु आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है