Bokaro News : सप्लाई मजदूरों की टूल डाउन हड़ताल डीजीएम के आश्वासन पर समाप्त

Bokaro News : डीजीएम ने वार्ता करवाने को लेकर मुख्यालय पत्र भेजने की बात कही

By MANOJ KUMAR | October 31, 2025 1:33 AM

Bokaro News : लंबित मांगों और स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में डीवीसी बोकारो थर्मल के सप्लाई मजदूरों ने गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय टूल डाउन हड़ताल की, जिससे पावर प्लांट में खासकर सीएचपी एवं ओएंडएम का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ. हड़ताल सप्लाई मजदूरों के यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर की गयी थी. गुरुवार सुबह से ही मजदूर एकजुट होकर पावर प्लांट के तकनीकी भवन के समक्ष जमा हुए और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी मजदूर प्रबंधन पर उनकी मांगों की लगातार अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. उनकी मुख्य मांगों में स्मार्ट मीटर को रद्द करना, मासिक वेतन से बिजली बिल काटने, स्थानीय कर्मचारियों को सामान्य बिजली भत्ता देने, अवैध और विवादित स्मार्ट मीटर को रद्द करना, चिकित्सा सुविधा सहित 2019 से त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की मांगें शामिल थी. हड़ताल पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक जारी रही. इसके बाद डीवीसी के डीजीएम कालीचरण शर्मा द्वारा वार्ता करने का आश्वासन दिए जाने के बाद इसे समाप्त कर दिया गया. शाम छह बजे तकनीकी भवन के सभागार में डीजीएम कालीचरण शर्मा, मैनेजर एचआर सुनील कुमार तथा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता शुरू हुई. संयुक्त मोर्चा की ओर से नवीन कुमार पाठक, संजय मिश्रा, असीम तिवारी, गणेश राम, रीतलाल महतो, विष्णु गोस्वामी, जहरु उरांव, नागेश्वर महतो, सरजू ठाकुर, रघुवर सिंह और रज्जाक अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने डीजीएम से मांगों को लेकर कोलकाता मुख्यालय में चेयरमैन स्तर पर वार्ता करवाने की बात कही. यूनियन नेताओं का कहना था कि उनकी जो मांगें हैं, उसे स्थानीय प्रबंधन के द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है. डीजीएम ने वार्ता करवाने को लेकर मुख्यालय पत्र भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है