Bokaro News : जेपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
Bokaro News : जेपीएससी परीक्षा में सफल दो अभ्यर्थियों को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सम्मानित किया.
महुआटांड़, जेपीएससी परीक्षा में सफल टीटीपीएस ललपनिया के इ टाइप निवासी (मूल रूप से होसिर के) शिक्षक उमेश प्रसाद की पुत्री सोनम कुमारी (रैंक 44) और विस्थापित गांव जाला निवासी टीटीपीएस कर्मी सहदेव मांझी के पुत्र सूरज हांसदा (रैंक 331) को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सम्मानित किया. शनिवार की रात दोनों के घर पहुंच कर शॉल ओढ़ाया और बुके व मिठाई भेंट किया. मंत्री ने कहा कि सोनम और सूरज ने माता-पिता और परिवार के अलावा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी
मंत्री ने इ टाइप में लोगों की समस्याओं भी सुनी व निष्पादन का भरोसा दिया. कई मामलों का ऑन स्पॉट निराकरण भी किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, बबुली सोरेन, गुरुलाल मांझी, मंझला मांझी, केदारनाथ पंडा, फिनिराम सोरेन, बुधन सोरेन, विनोद सोरेन, तुलसी महतो, दिनेश मुर्मू, सुखराम बेसरा, कुलदीप शर्मा, वाहिद अंसारी, ताहिर हुसैन, मो इफ्तेखार, महेश हांसदा, सुरेश कुमार टुडू, जियाउल हक, मनोज महतो, अंजन हेंब्रम, पुजारी उरांव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
