Bokaro News : छात्र-छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित
Bokaro News : अखिल भारतीय ब्राह्मभट महासभा ने रविवार को प्रतिभा सह प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन किया.
फुसरो नगर, चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तेलो पश्चिमी पंचायत के खलचो गांव में अखिल भारतीय ब्राह्मभट महासभा ने रविवार को प्रतिभा सह प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन किया. मौके पर वर्ग एक से नौवीं तक विद्यार्थियों व मैट्रिक व इंटर के 31 छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता धनबाद जिला अध्यक्ष मथुरा प्रसाद दशौंधी व संचालन बोकारो जिला सचिव अशोक दशौंधी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के साथ समय प्रबंधन, बड़ों और गुरुजनों का सम्मान देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है. समारोह में खलचो, नर्रा, बेलियाटांड़, दुग्दा, तुपकाडीह व कनारी गांव के बच्चों ने भाग लिया. मुख्य रूप से तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा, पंसस राजेंद्र महतो, महासभा के धनबाद जिला सचिव शिव पूजन शर्मा, शिबू हजारी, फूलचंद दशौंधी, रंजीत दशौंधी, नंद गोपाल शर्मा, सौरभ भट, दिलीप दशौंधी, आयोजक मंडली भागवत दशौंधी, आनंद दशौंधी, रंजीत दशौंधी, दुर्योधन दशौंधी, विनोद दशौंधी, ब्रजेश दशौंधी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
