Bokaro News : विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
Bokaro News : कोनार स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया.
ललपनिया, कोनार स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत डीवीसी कोनार प्रबंधन की ओर से इसका आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक भरत किशोर महतो और राजेश्वर रजक ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है. परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा प्रधानमंत्री का एक विजन है और इसे धरातल पर उतारना है. मौके पर कार्यालय में कर्मचारियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. इसमें डॉ बीएन मंडल, प्रबंधक गोपाल महतो, रवि रंजन, सुनील कुमार,चंद्रशेखर, राकेश कुमार, राकेश भास्कर, अमन टोप्पो, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डीवीसी मध्य विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी मध्य विद्यालय में शनिवार को कक्षा सात व आठ के बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बतौर निर्णायक प्रबंधक एचआर तनीषा सिलवी तथा मध्य विद्यालय के एचएम रंजन कुमार मिश्रा थे. विजेताओं को 25 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन में शिक्षक सुनील प्रसाद, संतोष तिवारी, छोटेलाल, शबनम परवीन, विनय कुमार, आरती रानी आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
