Bokaro News : स्मार्ट मीटर नीति के खिलाफ मंच ने बनायी रणनीति

Bokaro News : गोविंदपुर सी पंचायत सचिवालय में नागरिक अधिकार मंच व आम लोगों की बैठक रविवार की रात में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 25, 2025 11:07 PM

बोकारो थर्मल, गोविंदपुर सी पंचायत सचिवालय में नागरिक अधिकार मंच व आम लोगों की बैठक रविवार की रात में हुई. अध्यक्षता मंच के संयोजक भरत यादव व संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी ने किया. बीटीपीएस प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी की स्मार्ट मीटर नीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी जायेगी. कई राज्यों में विरोध व आंदोलन किया जा रहा है.

प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने स्मार्ट मीटर लगाने के पूर्व किसी को विश्वास में नहीं लिया. मनमाने तरीके से लोगों व कामगारोंं के घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगा दिया. अन्य घरों में लगाने की योजना है. विस्थापित गांवों को पूर्व की ही तरह प्रबंधन द्वारा बिजली और पानी मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा. स्मार्ट मीटर के तहत जिनका बिल अभी तक आउटस्टैंडिंग दिख रहा है, उसे शून्य किया जाये. बैठक में जिप सदस्य शहजादी बानो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सप्लाई मजदूरों की यूनियन के प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, बीएमएस के राजदेव सिंह, पेंशनर संगठन के आरएस पाठक सहित श्रवण सिंह, मो मनीरुद्दीन, महबूब आलम, मो शाहजहां, सुषमा कुमारी, रामेश्वर साव, जोधन नायक, मोतीलाल महतो, सीमा देवी, नीलम सिंह, पी सोनी, प्रदीप कुमार प्रसाद, खिरोधर महतो, रमाकांत सिंह, अशोक सिंह, सरयू प्रसाद महतो, अमृत लाल महतो, प्रदीप राम, सागर राम, बाबू अली, अनिल राम, रुस्तम अली, संजय मिश्रा, भैरव महतो, अभिषेक सिंह, अशोक गिरी, हरदीप कुमार, नंद किशोर सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया संघ के महासचिव विकास सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है