Bokaro News : फादर्स डे पर पिता के साथ मां को भी दिया स्पेशल गिफ्ट

Bokaro News : नीट-2025 में एआइआर 4095 के साथ बोकारो जिला सेकेंड टॉपर बनी टीना सहाय

By MANOJ KUMAR | June 16, 2025 12:45 AM

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. एक माता-पिता के लिए उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, जब बच्चे अपने परिवार की परंपरा को बरकरार रखते हुए उनके प्रोफेशन को चुनते हैं. नीट-2025 में एआइआर 4095 ((कैटेगरी रैंक 2084) हासिल कर बोकारो की बेटी टीना सहाय ने अपने परिवार की डॉक्टर बनने की परंपरा को आगे बढ़ाया है और फादर्स डे पर पिता के साथ-साथ मां को स्पेशल गिफ्ट दिया है, जिससे माता-पिता की खुशी दोगुनी हो गयी है. टीना के पिता डॉ अमरीष सोनी कोयलांचल व झारखंड के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ है. मां डॉ ऋचा सोनी बोकारो व कोयलांचल की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.

नर्सरी से 12वीं तक चिन्मय स्कूल सेकी पढ़ाई :

टीना ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई चिन्मय विद्यालय बोकारो से की है. टीना ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन काम आया. बड़े भाई अविजय सहाय ने भी मदद की.

माता-पिता व शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय : बेटी की इस सफलता पर पिता डॉ अमरीष सोनी और माता डॉ ऋचा सोनी ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है. कहा : टीना का सपना डॉक्टर बनने का था, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करती थीं. टीना ने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व अपने कठिन परिश्रम को दिया है.

हर कदम पर मिला मां का सपोर्ट :

टीना ने बताया : विशेष रूप से मां का सपोर्ट हर कदम पर मिला. उसे गर्व है कि वह अपने परिवार का सपना पूरा करेगी. वह भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.

बंद कर दूसरे रूम में रख देती थी मोबाइल :

टीना ने कहा : मोबाइल का इस्तेमाल करती थी, लेकिन जब ऐसा लगता था कि बहुत ज्यादा हो रहा है, तब मोबाइल बंद कर दूसरे रूम में रख देती थी. प्रतिभागियों को संदेश में टीना ने कहा : लगातार प्रैक्टिस करें. नियमित रूप से क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. गलती की पुनरावृति से बचें. टीना को राजेश ठाकुर, कुमार शिल्पी, नीरज कुमार, कुमार शैवाल, प्रवीण कुमार आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है