Bokaro News : डीएमएफटी मद से दिया जायेगा कौशल प्रशिक्षण

Bokaro News : बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों में छात्र-छात्राओं को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 6, 2025 11:11 PM

तेनुघाट, बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों में छात्र-छात्राओं को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. मंगलवार को तेनुघाट महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं यह जानकारी दी गयी. कहा गया कि 18 से 35 वर्ष तक मैट्रिक पास व्यक्ति यह प्रशिक्षण ले सकते हैं. स्मृति ऐश्वर्या ने बताया कि जिला के विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौका है. प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट भी दिया जायेगा. मौके पर प्रबंधक आदित्य श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार महतो, प्राचार्य सुदामा तिवारी, प्रो महावीर यादव, एसके महराज, धनंजय रविदास, रावण मांझी, कालीचरण महतो, प्रमोद कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है