Bokaro News : थाना में विवादित नारा लगाने वाले गिरफ्तार

Bokaro News : बेरमो थाना और सड़क पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान विवादित नारा लगाये जाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 4:01 AM

फुसरो, बेरमो थाना और सड़क पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान विवादित नारा लगाये जाने के मामले में पुलिस ने देर रात छापामारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें तुपकाडीह निवासी सलमान जौहर, हसन हाफिज,शब्बीर हुसैन, मजहर इकबाल, राजबेरा निवासी एहसान जानी व खुशनुद खान शामिल हैं.

थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि थाना में विवादित नारा लगाने वाले युवकों के विरुद्ध पुलिस ने अपनी ओर से मामला दर्ज किया है. इसमें 20 नामजद सहित 150 अज्ञात हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मालूम हो कि भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय द्वारा सोशल मीडिया पर किये गये एक आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ शनिवार को एक समुदाय के लोग बेरमो थाना व सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान विवादित नारा लगाया गया. इधर, आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आरोपी रामकिंकर पांडेय को पुलिस शनिवार को ही जेल भेज चुकी है.

इधर, इस मामले पर एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बीच विवादित नारा लगाना खराब मानसिकता को रिफलेक्ट करता है. कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिस की ड्यूटी में बाधा उत्पन्न किया. जबकि उनकी मांग पुलिस पूरा कर चुकी थी. जो भी कार्रवाई होगी वह कानून के हिसाब से होगी.

चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

फुसरो. बेरमो थाना परिसर में शनिवार को एक समुदाय के लोगों द्वारा विवादित नारा लगाये जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. रविवार को भाजपा, आरएसएस, एबीवीपी व अन्य संगठनों की बैठक कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में हुई. इसके बाद बेरमो थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. आवेदन देने वालों में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार व अन्य लोग शामिल थे. कहा कि तीन दिनों के अंदर विवादित नारा लगाने वाले लोगों को हिरासत में लेकर जेल नहीं भेजा गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. कुछ महीने पूर्व बेरमो में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की घटना हुई थी. इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मौके पर राजन साव, विनय कुमार, रमेश स्वर्णकार, पंकज पांडेय, विकास सिंह, शंकर सिंह, अशोक मिश्रा, टिंकू कुमार, प्रकाश कुमार, विकास गुप्ता, सत्यजीत केपी, दीपक कुमार साहनी, विवेक कुमार पाठक, अभिमन्यु पासवान, शशि रंजन, धीरज कुमार पांडेय, संजय गुप्ता, डब्लू सिंह, संजय कुमार, सजल कुमार, शंकर भदानी, प्रशांत कुमार सिंह, मुकेश वर्मा, श्रीकांत सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार सिंह राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

इधर, तेनुघाट ओपी का किया घेराव, लगा विवादित नारा

तेनुघाट. सोशल मीडिया पर किये गये आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ एक समुदाय के लोगों ने रविवार को तेनुघाट ओपी का घेराव किया. लगभग डेढ़ घंटा तक तेनुघाट-पेटरवार मुख्य सड़क पर जमकर हंगामा किया. विवादित नारा भी लगाया गया. एसआइ मनोज तिर्की ने कहा कि इस मामले में आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. इसके बावजूद ओपी प्रभारी के नाम गुलामने मुस्तफा कमेटी साड़म के लेटर पैड पर सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया. इसके बाद नैनाटांड़ में कुछ दिन पूर्व हुई घटना को लेकर सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी की. ओपी प्रभारी छटन महतो और गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने लोगों को समझाया, तब जाम हटा. मौके पर एहसानुल अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, मोहम्मद सफाअत सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है