Bokaro News: दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हुईं सिस्टर लूसी कुरियन

प्रतिष्ठित ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं माहेर संस्था की संस्थापक

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:43 AM

Bokaro News: प्रतिष्ठित ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं माहेर संस्था की संस्थापकBokaro News: बेसहारा महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को आश्रय और सहायता प्रदान देने वाली गैर-लाभकारी संस्था ‘माहेर’ की संस्थापक सिस्टर लूसी कुरियन दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हो गयीं हैं. प्रतिष्ठित ‘कॉल 100’ ने उन्हें दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों की सूची में 7वें स्थान पर रखा है. सिस्टर लूसी कुरियन ने हजारों जरूरतमंदों के जीवन को सकारात्मकता से भरा है. उन्होंने हजारों जरूरतमंदों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. सिस्टर लूसी की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को एक नयी पहचान दिलायी है.

कॉल मैगज़ीन द्वारा जारी इस वार्षिक सूची में विभिन्न क्षेत्रों के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जो समाज में प्रेरक बदलाव लाते हैं. सम्मान मिलने पर सिस्टरर लूसी ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरे काम का प्रमाण है, बल्कि माहेर टीम के अथक प्रयासों और हमारे दानदाताओं और शुभचिंतकों के अटूट समर्थन का प्रतिफल भी है.

आश्रय, शिक्षा और पुनर्वास का केंद्र है माहेर :

सिस्टर लूसी ने 1997 में माहेर की स्थापना की थी, जो आज पूरे भारत में निराश्रित महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को आश्रय, शिक्षा और पुनर्वास प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन बन चुका है. माहेर का उद्देश्य समाज के हाशिए पर मौजूद लोगों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. माहेर संस्था के राजेश कुजूर ने बताया कि दीदी कुरियन पिछले 28 वर्षों से देश के सात राज्यों में 70 केंद्रों के माध्यम से 2600 असहाय बच्चों और विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल, शिक्षा और इलाज का कार्य कर रही हैं. संस्था के इस प्रयास में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. वहीं गोमिया के कसवागढ़ में 2018 में संस्था की शुरुआत की गयी है. संस्था में अभी 29 अनाथ बच्चे एवं 12 विक्षिप्त लोगों की सेवा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है