Bokaro News : जनवरी में सभी प्रखंड में लगेगा मेगा स्वास्थ्य मेला
Bokaro News : रांची से मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की.
बोकारो, रांची से मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. संवाद के बाद कैंप दो कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में सभी प्रखंड के सरकारी अस्पतालों में मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जायेगा. जिन मरीजों को आगे की इलाज की जरूरत होगी. सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑनस्पॉट सभी तरह के आवेदन का निष्पादन किया जायेगा. सभी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को तैयारियों को लेकर पत्र भेजा जायेगा. संवाद में सदर अस्पताल के डीएस डॉ एनपी सिंह, डीटीओ डॉ संजय कुमार, डीएएम कुमार अमित, डीपीसी आयुष्मान अभीजीत बनर्जी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
