Bokaro News : सरहुल को लेकर ललपनिया में निकली शोभा यात्रा

Bokaro News : बाहा पोरोब सरना समिति, कोचाकुल्ही ललपनिया की ओर से मंगलवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार की शाम को शोभा यात्रा निकाली गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 31, 2025 10:13 PM

महुआटांड़. बाहा पोरोब सरना समिति, कोचाकुल्ही ललपनिया की ओर से मंगलवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार की शाम को अघनू मांझी चौक से शोभा यात्रा निकाली गयी. बाइक से लोग सिदो-कान्हू चौक, बिरसा मुंडा चौक, अंबेडकर चौक, सड़क टोला, तिलैया, ललपनिया बस्ती, शिवराम मांझी चौक, कुशमांडो बस्ती होते हुए कोचाकुल्ही स्थित मांझी थान पहुंचे. मंगलवार को आयोजित होने वाले सरहुल महोत्सव में टीटीपीएस से प्रभावित जाला, ललपनिया, कुशमांडो, सड़क टोला व कोचाकूल्ही के आदिवासी शामिल होंगे. मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल होंगे. महोत्सव को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार और सरना झंडे लगाये गये हैं.

सरहुल का आयोजन आज

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित जाहेर थान में मंगलवार को आदिवासी सरना समिति के तत्वाधान में प्रकृति पर्व सरहुल का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. समारोह में डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, डीजीएम बीजी होलकर आदि मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है