Bokaro News: डीएवी सेक्टर चार की शगुन व आराध्या को मिला अंतरराष्ट्रीय कृष्ण कला गौरव सम्मान

Bokaro News: कला, संगीत और नृत्य के विविध क्षेत्रों में छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-04 बोकारो की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इससे न केवल स्कूल, बोकारो, बल्कि झारखंड राज्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है.

By MAYANK TIWARI | November 5, 2025 11:20 PM

श्री नृत्यांजलि संस्थान की 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा-वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में किया गया. इसमें डीएवी सेक्टर-04 बोकारो की प्रतिभाशाली छात्राओं की ओर से मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं.

शगुन व आराध्या ने भावपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

छात्र कुमारी शगुन (कक्षा 09-ए) ने कथक नृत्य के माध्यम से लय और अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया. शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया. कुमारी आराध्या राज (कक्षा 3-ए) ने सुंदर और भावपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसकी सभी ने खूब सराहना की.

अतिथियों ने प्रदर्शन को प्रेरणादायक, भावपूर्ण और उत्कृष्ट बताया

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान दोनों छात्राओं को उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और कलात्मक उत्कृष्टता के सम्मान में “अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण कला गौरव सम्मान ” के साथ-साथ उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए. अतिथियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उनके प्रदर्शन को प्रेरणादायक, भावपूर्ण और उत्कृष्ट बताया.

छात्राओं को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा : एसके मिश्रा

प्राचार्य एसके मिश्रा ने स्कूल में दोनों छात्राओं को सम्मानित किया. कहा : यह अत्यंत गौरव का क्षण है. छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य के प्रति अपनी लगन, निष्ठा और समर्पण से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विद्यालय और बोकारो का नाम रोशन किया है. ऐसी उपलब्धियां न केवल विद्यालय का नाम रोशन करती हैं, बल्कि अन्य छात्राओं को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है