Bokaro News : बीजीएच में अनुबंध पर होगी सात चिकित्सकों की नियुक्ति

Bokaro News : वॉक इन इंटरव्यू 16 को, सुबह नौ बजे से होगा रजिस्ट्रेशन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:16 AM

Bokaro News : बोकारो जनरल अस्पताल(बीजीएच) में अनुबंध पर इन इंटरव्यू के माध्यम से सात चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति होगी. साक्षात्कार 16 जनवरी को होगा. इससे संबंधित सूचना बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से जारी कर दी गयी है. सात चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति से बीजीएच के मरीजाें को सुविधा मिलेगी.

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से और वैध पंजीकरण के साथ :

बोकारो जनरल अस्पताल में अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी. बीएसएल प्रबंधन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चिकित्सा पदाधिकारी (बीजीएच के लिए) सात एमबीबीएस चाहिए. योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से और वैध पंजीकरण के साथ होना चाहिए. सूचना के अनुसार, आवेदन के लिए ऊपरी आयु सीमा 69 वर्ष (01.01.2025 को) होना चाहिए.

विस्तृत जानकारी सेल की वेबसाइट पर उपलब्ध :

बीजीएच में चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 16 जनवरी को होगा. सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक पंजीकरण का समय निर्धारित किया गया है. साक्षात्कार का स्थान कार्यालय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं-बीजीएच, बोकारो स्टील सिटी-झारखंड होगा. विस्तृत जानकारी के लिए सेल वेबसाइट www.sailcareers.com देखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है