सेल की पहली महिला चेयरपर्सन सोमा मंडल बोली- सेल कारोबार और मुनाफे को बेहतर बनाना प्राथमिकता

Jharkhand news, Bokaro news : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की पहली महिला चेयरपर्सन साेमा मंडल पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सेल को ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दिखायी. सेल के पास अपने कार्मिकों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है. सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है. 'हर किसी की जिदंगी से जुड़ा हुआ है सेल' टैगलाइन में सेल का देश के भरोसेमंद इस्पात उत्पादक के रूप में महत्व बिल्कुल साफ तरीके से दिखाई देता है. सेल अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमा मंडल ने उक्त बातें कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 5:41 PM

Jharkhand news, Bokaro news, बोकारो (सुनील तिवारी) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की पहली महिला चेयरपर्सन साेमा मंडल पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सेल को ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दिखायी. सेल के पास अपने कार्मिकों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है. सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है. ‘हर किसी की जिदंगी से जुड़ा हुआ है सेल’ टैगलाइन में सेल का देश के भरोसेमंद इस्पात उत्पादक के रूप में महत्व बिल्कुल साफ तरीके से दिखाई देता है. सेल अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमा मंडल ने उक्त बातें कही.

बता दें कि साेमा मंडल चेयरपर्सन बनने से पहले वह सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थी. सेल ज्वाइन करने से पहले वह नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (वाणिज्यिक) के पद पर रहीं. उन्होंने कहा कि सेल एक विशाल संगठन है, जिसमें मल्टी-लोकेशन प्रोडक्शन इकाइयां एवं खदान, प्रोडक्ट बास्केट और विविध वर्कफोर्स हैं.

हितधारकों के लिए गुणवत्ता में सुधार करने की रणनीति

सेल अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्मिक ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. इसी सेल टीम के समन्वित प्रयासों के जरिये हम सफलता के उच्च शिखर को हासिल करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने जोर दिया कि हमारा मौजूदा फोकस कंपनी के कारोबार और मुनाफे को बेहतर बनाना है. हम अपने सभी हितधारकों के लिए गुणवत्ता में सुधार करने और इसे संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए सभी जरूरी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं.

Also Read: संविधान सभा के सदस्य और झारखंड आंदोलन की नींव रखने वाले जयपाल सिंह मुंडा को सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
नेक्स व सेल सिक्योर जैसे ब्रांडेड उत्पादों को लॉन्च किया

श्रीमती मंडल ने सेल में नई विपणन रणनीतियों को लाने और उत्पादों को लांच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और कंपनी के प्रोडक्ट बास्केट को समृद्ध किया. श्रीमती मंडल के सक्षम नेतृत्व में कंपनी ने नेक्स (स्ट्रक्चरल) और सेल सिक्योर (टीएमटी बार) जैसे ब्रांडेड उत्पादों को लॉन्च किया. ये दोनों उत्पाद अपनी-अपनी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरे हैं.

नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला (National Institute of Technology, Rourkela) से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक श्रीमती मंडल ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया और वहां निदेशक (वाणिज्यिक) के पद तक पहुंची. वह 2017 में निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में सेल ज्वाइन किया. 31 दिसंबर, 2020 को सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी रिटायर हो गये. शुक्रवार (1 जनवरी, 2021) को सोमा मंडल ने सेल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version