Bokaro News : सदर अस्पताल : इमरजेंसी कक्ष का सीएस ने लिया जायजा

Bokaro News : सीएस ने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

By MANOJ KUMAR | October 27, 2025 1:24 AM

Bokaro News : सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष व वार्ड का रविवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने निरीक्षण किया. इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी करती डॉ राजश्री रानी मिली. सीएस डॉ प्रसाद ने सदर डीएस डॉ एनपी सिंह से इमरजेंसी कक्ष में दवा की स्थिति, बेड की तैयारी के साथ-साथ चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी की जानकारी ली. इसके बाद सीएस सदर अस्पताल के ब्लड बैंक सेंटर पहुंचे. इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर से ब्लड सेंटर में विभिन्न ग्रुपों की ब्लड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. डॉ प्रसाद ने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. छठ महापर्व को देखते हुए डीसी अजयनाथ झा ने सीएस डॉ प्रसाद को सदर अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है