Bokaro News : सदर अस्पताल : 14 बेड का आयुष्मान वार्ड तैयार, सर्जरी के मरीजों को मिलेगा लाभ

Bokaro News : सर्जन की टीम हर माह 90 मरीजों का आयुष्मान से कर रही है सर्जरी

By MANOJ KUMAR | December 30, 2025 1:00 AM

Bokaro News : बोकारो. सदर अस्पताल प्रबंधन लगातार मरीजों की सुविधाओं में इजाफा कर रहा है. यहां 14 बेड का आयुष्मान वार्ड भी तैयार कर लिया गया है. आयुष्मान वार्ड केवल आयुष्मान योजना के तहत इलाजरत मरीजों के लिए रिजर्व होगा. सोमवार को सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर डीएस डॉ एनपी सिंह, पूर्व डीएस डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सह जेनरल सर्जन डॉ निशांत कुमार, चास सीएचसी एमओ आइसी डॉ अनिल कुमार की टीम ने तैयार वार्ड का निरीक्षण किया. सीएस डॉ प्रसाद ने निरीक्षण के बाद बताया कि सदर अस्पताल में फिलहाल प्रति माह आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 से अधिक मरीजों की सर्जरी हो रही है. फिलहाल ओपन सर्जरी विधि से एपेंडिक्स, गॉलब्लाडर स्टोन, हर्निया, हिस्टोटामी, पाइल्स का ऑपरेशन किया जा रहा है. यहां जल्द ही लेप्रोस्कोपिक विधि से सभी मरीजों का इलाज किया जायेगा. सर्जन डॉ निशांत कुमार ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल में टांका कटवाने की अधिक परेशानी नहीं होगी. साथ ही छोटे चीरे, कम दर्द, तेजी से ठीक होना, संक्रमण व रक्तस्राव का कम जोखिम रहता है. डीएस डॉ एनपी सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक से सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल में कम समय तक रखा जाता है. मरीज जल्दी अपनी सामान्य गतिविधियों में लौटते हैं. मौके पर सहायक शमीम अख्तर सहित अन्य ओटी सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है