Bokaro News : भूमिगत आग से रोड धंसा, दहशत
Bokaro News : ढोरी के पांच नंबर धौड़ा में हीरक रोड भूमिगत आग के कारण धंस गया.
ढोरी के पांच नंबर धौड़ा में हीरक रोड भूमिगत आग के कारण छह से आठ इंच नीचे धंस गया. इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग भी डर के साये में जीने को विवश हैं. फुसरो-चार नंबर हीरक रोड आने जाने वालों के लिए खतरा और बढ़ गया है.
स्थानीय लोगों ने जताया रोष
स्थानीय लोगों का कहना है कि कब जमीन धंस जायेगी, ये किसी को पता नहीं है. प्रबंधन हम सभी को कहीं और सुविधाएं देकर बसाये. यहां दशकों से भूमिगत आग लगी हुई है. सीसीएल के सभी आला अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, पर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग भी इसी रास्ते से होती है और इससे प्रदूषण होता है. प्रबंधन को ट्रांसपोर्टिंग के लिए नया मार्ग बनाना चाहिए.
इधर, सीसीएल ढोरी के सेफ्टी ऑफिसर आरएन सिंह ने बताया कि सीएमपीडीआइ साइंटिफिक स्टडी कर रहा है. इससे पता चलेगा कि आग कहां तक फैली हुई है. इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
