Bokaro News : सेवानिवृत्त व सेवारत शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Bokaro News : बुद्धिजीवी चेतना मंच द्वारा दुगदा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 11:10 PM

दुगदा, बुद्धिजीवी चेतना मंच द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन देव नगर, दुगदा में किया गया. मुख्य अतिथि एआरएस बीएड कॉलेज, बोकारो के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि संतोष पांडेय थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर कई सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

शिक्षक का स्थान नहीं ले सकती टेक्नोलॉजी

डॉ यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान और चरित्र निर्माण शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए. टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे हो जाये, लेकिन शिक्षक का स्थान नहीं ले सकती है. श्री पांडेय ने कहा कि गुरु अपने शिष्यों में संस्कार व अनुशासन का गुण विकसित करते हैं. प्राचार्य एसपी चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. मंच के संयोजक स्वामी विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनीष कुमार शुक्ला ने मंच की गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी. छात्रा स्वाति कुमारी व श्वेता ने गुरु वंदना प्रस्तुत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता दुगदा पश्चिमी मुखिया रेणु देवी, संचालन प्रिया सिंह और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ मनीष कुमार शुक्ला ने किया.

कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष केके सिंह, संरक्षक योगेंद्र तिवारी, प्रभुदयाल सिंह, संतोष पांडेय, सचिव विभूति प्रसाद राय, सह सचिव मनोज पाठक, संयोजक डॉ मनीष कुमार शुक्ला, सह संयोजक पूनम सिंह, कोषाध्यक्ष कैलाश स्वर्णकार, सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, व्यवस्थापक अनूप ओझा, दीपक कुमार दास, कुंजबिहारी पांडे, संतोष तिवारी, नवीन सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है