Bokaro News : सूरज हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर नावाडीह थाना पर धरना-प्रदर्शन
Bokaro News : मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा करते हुए पहुंचे थाना, की नारेबाजी
Bokaro News : नावाडीह. थाना क्षेत्र की बाराडीह पंचायत के बेहराडीह गांव स्थित टाड़बारी में विगत बाराडीह गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र सूरज कुमार महतो (18 वर्ष) की हत्या के करीब तीन माह बाद भी हत्याकांड का उद्भेदन नहीं होने से नाराज बाराडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक के परिजन के साथ गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो चौक से पदयात्रा निकाली और थाना के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये. आंदोलन का नेतृत्व जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने सूरज हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार करो, परिजनों को न्याय दो, नावाडीह पुलिस मुर्दाबाद नारे लगा रहे थे. धरना के करीब चार घंटे बाद जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, पूजा महतो, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद महतो, टिंकू शर्मा आदि ने थाना पहुंच कर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से वार्ता की. प्रभारी ने नये सिरे से पुन अनुसंधान कर दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिये जाने पर धरना समाप्त कर परिजन घर लौट गये. मृतक के पिता मनोज महतो, माता हेमा देवी ने बताया कि सूरज कुमार उनके घर का इकलौता चिराग था, सूरज चांडिल पॉलिटेक्निक का छात्र था. वह मनसा पूजा में अपने गांव बाराडीह आया हुआ था. 20 अगस्त 2025 की शाम गांव में हुई प्रतिमा विसर्जन में वह शामिल हुआ था. उसके बाद वह लापता हो गया था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने 22 अगस्त 2025 को गुमशुदगी का सनहा थाना में दर्ज कराया था. इसी बीच शाम करीब पांच बजे घर से एक किमी दूर टांड़बारी स्थित झाड़ी में उसका शव मिला. शव पर कई तरह के जख्म के निशान थे, जिसके आधार पर उन्होंने नावाडीह थाना में कांड संख्या 58/2025 बीएनएस की धारा 103(1).एवं 238 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधानकर्ता एसआइ बंधन भगत को बनाया गया है. बावजूद तीन माह बीत जाने के बाद भी मामले का ना तो उद्भेदन हुआ और ना ही हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर गणेश प्रसाद महतो, नीलकंठ महतो उर्फ मंडल, महावीर महतो, सेवाराम महतो, मुकेश महतो, घनश्याम महतो, चोलाराम महतो, शंकर महतो सहित कनीय अभियंता रोहित कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, पेंक नारायणपुर नीतीश कुमार, गांधीनगर के धनंजय प्रताप, एएसआइ बंधन भगत, सुबोध कुमार सिंह, उदय महतो आदि मौजूद थे. कोट नये सिरे से होगा कांड का अनुसंधान घटना के अनुसंधान के क्रम में टेक्निकल व अन्य द्वारा की गयी जांच में यह हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या सामने आयी, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई है. यदि परिजन को कहीं कुछ सुराग व संदेह है तो पुलिस को जानकारी दें, पुलिस नये सिरे से अनुसंधान कर दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगी. अमित कुमार सोनी, प्रभारी, नावाडीह थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
