Bokaro News : शिफ्टिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन
Bokaro News : बरवाबेड़ा दरगाह टोला के लोगों ने शिफ्ट कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
बरवाबेड़ा दरगाह टोला के लोगों ने बुधवार को सीसीएल प्रबंधन से तत्काल शिफ्ट कराने की मांग को लेकर खासमहल साइडिंग परिसर के समीप प्रदर्शन किया. मो असगर अली, अख्तर अंसारी, मो मुस्तकीम ने कहा कि बरवाबेड़ा स्थित सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना की रेलवे साइडिंग से उड़ते धूल व मशीनों की आवाज और रात में हो रही कोयला चोरी से जीना मुहाल हो गया है. प्रबंधन व नेताओं के पास समस्या रख कर थक चुके हैं. जब से बरवाबेड़ा की जमीन के अधिग्रहण के समय कहा गया था कि यहां से लोगों को साफ सुथरा स्थान में शिफ्ट किया जायेगा, लेकन वह नहीं हुआ. सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ मुनाफे से मतलब है, भले ही ग्रामीण बीमारी से मर जाये. रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी करने वाले पेट्रोलिंग दल के डर से भाग कर हमलोगों के घरों की ओर पहुंच जाते हैं. सुरक्षा कर्मी घर के समीप पहुंच कर गाली गलौज करते हैं. प्रबंधन जल्द बरवाबेड़ा के लोगों को विस्थापन नीति के तहत शिफ्ट कराये, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इधर, एकेके परियोजना के पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बरवाबेड़ा के विस्थापितों को विस्थापन नीति के तहत शिफ्ट कराने के लिए प्रबंधन प्रयासरत है. कुछ तकनीकी कारणों से यह नहीं हो पाया है. जल्द ही समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
