Bokaro News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया प्रदर्शन
Bokaro News : माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ जेबीवीएनएल के गोमिया सब डिवीजन कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से प्रत्येक उपभोक्ता के घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर चालू हो जाने के बाद बिजली महंगी हो जायेगी. स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द नहीं किया गया तो माकपा सड़क पर उतरेगी. स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनता को भी सड़क पर उतरना चाहिए. माकपा नेताओं ने गोमिया समेत आसपास के क्षेत्र में हो रही बिजली की भारी कटौती पर भी रोक लगाने की मांग की है.
सहायक अभियंता के नाम मांग पत्र सौंपा
बाद में पार्टी की ओर से कथारा क्षेत्र के सहायक अभियंता के नाम मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, प्रदीप कुमार विश्वास, गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य विनय महतो, लखन महतो, अजय कुमार, भोला स्वर्णकार, गौतम पांडे, भुवनेश्वर महतो, केशु कमार समेत सूरज कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण प्रसाद, विजय कुमार, चमन प्रजापति, लोकनाथ ठाकुर, अजय कुमार, राजेश पासवान, रामचंद्र ठाकुर, रूपेश गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, पवन कुमार, प्रेम कुमार, भागीरथ पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
