Bokaro News : सरकारी जमीन पर कब्जे का विरोध

Bokaro News : फुसरो के शांतिनगर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 11:06 PM

फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के नया रोड फुसरो के शांतिनगर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण बेरमो अंचल कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन सरकारी है और ग्रामीण इस पर वर्षों से शादी समारोह का कार्यक्रम करते आये हैं. साथ ही बच्चे यहां खेलते हैं. कुछ लोग जेबीसी चला कर इस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. मामले को लेकर पांच जून 2025 को भी सीओ को आवेदन दिया गया था. लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. मंगलवार को पुन: उक्त जमीन पर कुछ लोग नींव की खुदाई करने पहुंचे थे. बाद में सीओ संजीत कुमार सिंह ग्रामीणों से मिले और सरकारी जमीन पर हो रहे कार्य को तत्काल बंद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये.

कार्य रोकने का दिया निर्देश

सीओ ने कहा कि सीआइ को भेज कर कार्य रुकवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्य करने वाले व्यक्ति से दस्तावेज की मांग की गयी है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर सिकंदर ठाकुर, अशोक रवानी, संतोष श्रीवास्तव, संतोष रवानी, फूलचंद महतो, टेकलाल रजक, छोटू पासवान, धर्मेंद्र पासवान, बच्चू मिश्रा, सीता देवी, टुपाली देवी, सावित्री देवी, रीता देवी, टेकनी देवी, रेणु देवी, गीता देवी, नेहा देवी, राधा देवी, जगनी देवी, कुसूम देवी, विमला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है