Bokaro News : स्कूलों में क्रिसमस पर कार्यक्रम आयोजित

Bokaro News : कार्मेल स्कूल करगली में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 11:49 PM

कार्मेल स्कूल करगली में मंगलवार को प्रिंसिपल डे सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय परिसर और चरनी को सजाया गया. छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य एवं नाटक सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुत किये. सांता क्लाॅज ने बच्चों के बीच चॉकलेट आदि का वितरण किया. मौके पर विद्यालय के वाहन चालकों को भी सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने प्रिंसिपल के योगदान की सराहना करते हुए विद्यालय हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया. प्राचार्या सिस्टर शेरिन जोसेफ ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है. मौके पर उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर नित्या व सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, ललपनिया में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग और वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी जगरनाथ उरांव व विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो आदि ने उद्घाटन किया. विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, ड्रामा, एकल डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये. क्रिसमस गैदरिंग में विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुति किया. प्रभु यीशु के दया, त्याग और सेवा के भाव को नाट्य मंचन के जरिये दिखाया गया. इसके माध्यम से बताया गया प्रभु यीशु प्रेम का संदेश देने धरती पर आये थे़ मौके पर खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. अतिथियों ने केक भी काटा. स्कूल के मैनेजर फादर रमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर प्रिंसिपल अश्वनी कुमार, ललपनिया थाना प्रभारी जयप्रकाश एक्का, टीटीपीएस अधिकारी विजय टोपनो, विस्थापित नेता बाबूचंद बास्के, झामुमो नेता मितन सोरेन, दिनेश सोरेन, अनिल कुमार हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है