Bokaro News : जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक

Bokaro News : बिनोद बिहारी स्मारक समिति की बैठक रविवार को भंडारीदह में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 10:25 PM

फुसरो नगर, बिनोद बिहारी स्मारक समिति की बैठक रविवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी के भंडारीदह स्थित आवासीय कार्यालय के सभागार में हुई. भंडारीदह में 23 सितंबर को बिनोद बिहारी महतो की जयंती मनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. झामुमो के डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो ने कहा कि भव्य आयोजन होगा. सीसीएल की सेल कमेटियां व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर लोग भंडारीदह पहुंचेंगे. दोपहर में सभा होगी.

कई मंत्री व विधायक आयेंगे कार्यक्रम में

कार्यक्रम में राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा पार्टी के सचेतक मथुरा महतो, बेबी देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, लोकेश्वर महतो, जयलाल महतो, मो शमीद, नकुल महतो, दौलत महतो, सुभाषचंद्र महतो, सोनाराम हेंब्रम, गोविंद रजक, हरिनारायण राय, सुनील टुडू, जगदीश पांडेय, भुनेश्वर महतो, राजकिशोर पूरी, हरि महतो, धनेश्वर सिंह, रामेश्वर शर्मा, रासबिहारी रजक, हीरालाल तुरी, जयनाथ महतो, तापेश्वर महतो, शाहीद अंसारी, मो सादाब, हाइवा एसोसिएशन के गुलेश्वर महतो, अंशु राय, शंभू महतो, मुन्ना विश्वकर्मा, महेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है