Bokaro News : सड़क दुर्घटना में गर्भवती की मौत, दो लोग घायल
Bokaro News : चंद्रपुरा में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी.
चंद्रपुरा-नर्रा मार्ग पर जरूआ मोड़ के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. मृतका तमन्ना परवीन (19 वर्ष) नर्रा की रहनेवाला थी. घायलों में सबिया व जमाल शामिल हैं, जो तमन्ना के रिश्तेदार हैं. घटना पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे घटी. कार जेएच 10बीडी 0128 ने बाइक जेएच 09 एबी 6117 को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक पर दो महिला व युवक सवार थे, जो टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़े. इधर, धक्का मारने के बाद तेज गति से भागने के क्रम में कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. एयरबैग खुलने से कार चला रहे रितिक और उसमें सवार दो नाबालिग बच गये. दुर्घटना में घायल तीनों लोगों को स्वास्तिक अस्पताल पहुंंचाया गया. तमन्ना परवीन को बीजीएच रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. स्वास्तिक अस्पताल में सबिया व जमाल का इलाज चल रहा है. मृतका के ससुर शहादत अंसारी ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए बहू, बेटी व नाती चंद्रपुरा आ रहे थे. बेटा जमाल अंसारी बड़कागांव काम से गया था. बेटे की शादी इसी वर्ष मार्च में करिया जैनामोड़ की तमन्ना परवीन से हुई थी.
कार मालिक को गिरफ्तार करने की मांग को ले आंदोलन की चेतावनी
घटनास्थल पर लोगों ने जम कर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस पहुंची और कार चालक व इसमें बैठे दो नाबालिग को थाना ले गयी. दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली गयी है. कार न्यू पिपराडीह चर्च रोड निवासी गणेश कर्मकार की बतायी जा रही है. कार चला रहे रितिक ने बताया कि वह गणेश कर्मकार का मालवाहक टेंपो चलाता है. पड़ोस के दोस्त ने कार में घूमने की इच्छा जतायी, तो वह कार लेकर दोस्त व एक बच्ची के साथ निकला था. चंद्रपुरा से नर्रा होकर वह वापस आ रहा था. इसी दौरान घटना घटी. इधर, चंद्रपुरा थाना में शाम में मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने वाहन मालिक को बुलाने को लेकर जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि दुर्घटना के सात घंटे बाद भी कार के मालिक को नहीं पकड़ा गया है. उसे नहीं पकड़ा गया, तो शव के साथ थाना के समीप आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
