Bokaro News : मेडल जीतने वाले खिलाड़ी किये गये सम्मानित

Bokaro News : एथलीट मीट में केबी कॉलेज के खिलाड़ियों ने 36 मेडल जीते हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 13, 2025 11:00 PM

एथलीट मीट में भाग लेकर धनबाद से लौटे केबी कॉलेज बेरमो की चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को शनिवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने उपहार देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पिछले दिनों बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय धनबाद द्वारा एथलीट मीट का आयोजन किया गया था. इसमें कॉलेज के सोनाली कुमारी, अंतरा कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमारी, कौसर अंसारी, सन्नी कुमार, अमन तिवारी, करन कर्मकार, अल्बर्ट केरकेट्टा, सतीश कुमार, करण प्रजापति, राजकुमार ने 36 मेडल जीते हैं. टीम मैनेजर डॉ शशि कुमार थे. मौके पर डॉ साजन भारती, नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो अमित कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडेय सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है