Bokaro News : 30.06 लाख रुपये में हुई फुसरो बस पड़ाव की नीलामी

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद की ओर से फुसरो बस पड़ाव की नीलामी 31 मार्च 2026 तक के लिए 30.06 लाख रुपये में की गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 30, 2025 11:26 PM

फुसरो. फुसरो नगर परिषद की ओर से फुसरो बस पड़ाव की नीलामी 31 मार्च 2026 तक के लिए 30.06 लाख रुपये में की गयी है. नीलामी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई. संत कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, राहुल मिश्रा ने इसमें बोली लगायी. राजेश मिश्रा ने सबसे अधिक 30.06 लाख रुपये की बोली लगा कर बस पड़ाव अपने नाम कर लिया. नीलामी में फुसरो-चंद्रपुरा स्टैंड, नया रोड टेकर स्टैंड, फुसरो मेन रोड बाजार स्टैंड, इसरी-नावाडीह स्टैंड शामिल है. श्री रंजन ने कहा कि नगर परिषद के विकास के लिए आंतरिक आय स्रोत में बढ़ोतरी करना जरूरी है. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक सुजीत कुमार द्विवेदी, कर्मी राजीव रंजन कुमार, पंकज कुमार अग्रहरी, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है