Bokaro News : सुरक्षित खेती के लिए कीटनाशक विक्रेताओं को मिला प्रशिक्षण
Bokaro News : कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में कार्यक्रम
Bokaro News : पेटरवार. कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में सोमवार को कीटनाशी विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजय कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने में किटनाशी विक्रेताओं की भूमिका अहम है. डॉ. सिंह ने कीटनाशकों के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग तथा किसानों को उचित सलाह देने पर जोर दिया. प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक डॉ एसपी कुमार ने विक्रेताओं को कीटनाशकों के चयन, भंडारण और सही उपयोग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कीटनाशकों का गलत इस्तेमाल फसलों, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. डॉ. कुमार ने विक्रेताओं को सलाह दी कि वे किसानों को प्रमाणित उत्पादों के उपयोग और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. इस प्रशिक्षण में बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 50 कीटनाशक विक्रेताओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण की आवश्यकता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
