Bokaro News : माकपा नेता को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
Bokaro News : माकपा नेता श्यामसुंदर महतो का अंतिम संस्कार बोकारो नदी के तट पर किया गया.
माकपा व झारखंड राज्य किसान सभा के नेता श्यामसुंदर महतो के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को बोकारो नदी के तट पर किया गया. इससे पहले श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, शुभचिंतक और पार्टी नेता पहुंचे. सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिये शोक जताते हुए कहा कि गठबंधन के साथी सीपीआइएम के वरिष्ठ नेता गोमिया के डुमरी बिहार निवासी श्याम सुंदर महतो का निधन अपूरणीय क्षति है. व्यक्तिगत क्षति भी है. उन्होंने अपने पूरे जीवन गरीबों, शोषितों, वंचितों एवं मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. मंत्री के अनुज चित्रगुप्त महतो बोकारो नदी के तट स्व महतो को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो भी शोक जताने पहुंचे.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
माकपा के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार, माकपा जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, राजकुमार गोराई, सियारी मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, भाकपा के जिला सचिव गणेश महतो, माकपा नेता राकेश कुमार, विनय महतो, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, अख्तर खान, मनोज पासवान, रेनू दास, अनिल बाउरी, सत्यनारायण महतो, अख्तर खान, आरएन सिंह, सकुर अंसारी, आजसू के इंद्रनाथ महतो आदि भी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
