Bokaro News : स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध

Bokaro News : स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ शुक्रवार को साड़म स्थित पावर सब स्टेशन के समक्ष सभा की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 19, 2025 10:35 PM

स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ शुक्रवार को साड़म स्थित पावर सब स्टेशन के समक्ष सभा की गयी. संबोधित करते हुए भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के अर्बन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं का अनुभव उत्पीड़न वाला है. ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का सरकार का निर्देश नहीं है. लेकिन एजेंसियों के कर्मी स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी कर रहे हैं. कहा कि लिंग के आधार पर किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव पर संवैधानिक रोक है. किंतु सशक्तिकरण के नाम देकर मंईयां सम्मान योजना चलायी जा रही है. लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को सृजित रिक्त पदों में बहाल नहीं किया जा रहा है. जर्जर तार-पोल बदलने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मौके पर खुर्शीद आलम, देवानंद प्रजापति, अशरफ अधिकारी, कमालुद्दीन अंसारी, दिलगर केवट, अनिता देवी, अजीत प्रसाद, विनय प्रसाद, शंभू प्रसाद, मनोज प्रसाद, बादल प्रसाद, चंदन प्रसाद, शंकर साव, चमेली देवी, बॉबी देवी, संगीता देवी, सीता देवी, मोफीदून निशा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है