सख्ती के बाद हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कसमार : सरकार द्वारा प्राप्त उज्ज्वला योजना और जनधन योजना की राशि निकालने के लिए मंगलवार को विभिन्न बैंकों में खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी थी. बैंक ऑफ इंडिया की कसमार व खैराचातर शाखा का भी यही हाल था. इस स्थिति के बाद बुधवार को बैंक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 2:37 AM
an image

कसमार : सरकार द्वारा प्राप्त उज्ज्वला योजना और जनधन योजना की राशि निकालने के लिए मंगलवार को विभिन्न बैंकों में खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी थी. बैंक ऑफ इंडिया की कसमार व खैराचातर शाखा का भी यही हाल था. इस स्थिति के बाद बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया, कसमार के शाखा प्रबंधक समेत सभी बैंककर्मियों ने सख्ती बरती. साथ ही, भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्थित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए बैंक के अंदर और बाहर पोस्टर लगाकर ग्राहकों को जागरूक किया गया. इसके अलावा कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी ग्राहकों को बैंक खुलते ही बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के बगैर बैंक में किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा. बैंक व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद कसमार बैंक के अंदर से लेकर बाहर खड़े सैकड़ों ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बैंक के बाहर मुख्य सड़क किनारे काफी दूर तक कतारबद्ध हुए.

Next Article

Exit mobile version