Bokaro News : बिनोद बिहारी महतो पार्क व पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

Bokaro News : दुगदा में बिनोद बिहारी महतो पार्क व पुस्तकालय भवन का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 23, 2025 11:06 PM

दुगदा, दुगदा में बिनोद बिहारी महतो पार्क व पुस्तकालय भवन का शिलान्यास शुक्रवार को झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि रोशन कुमार महतो, झामुमो नेता नोमीलाल महतो व बीरु महतो ने किया. अखिलेश महतो ने कहा कि बिनोद बाबू के बताये मार्ग पर चलने का बीड़ा समाज के लोगों ने उठाया है. उन्होंने समाज के लोगों से पार्क व पुस्तकालय निर्माण में दलगत भावना से ऊपर उठ कर सहभागिता निभाने की अपील की. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रौशन महतो, झामुमो चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, प्रखंड सचिव सुनील टुडू, सुधीर केवट, अब्बास खान, राजद नेता बोढन यादव, जिला महासचिव ठाकुर प्रसाद महतो, संतोष साव, जय सिंह, प्रदीप महतो, जगन्नाथ महतो, नकुल महतो, उमा शंकर महतो, मोहन लाल महतो, धनंजय महतो आदि उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है