Bokaro News : अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी सुरक्षा की शपथ

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपन कास्ट में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 17, 2025 11:08 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपन कास्ट में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के डीएमएस एनपी देवरी, क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखनलाल महतो, बोकारो कोलियरी की सुरक्षा निरीक्षण टीम के कन्वेनर सह पीओ एनके सिंह, आइएसओ श्याम किशोर प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. मृत कोल कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी.

डीएमएस ने कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा जरूरी है. पीपी किट के उपयोग पर विशेष ध्यान दें. जीएम ने कहा कि सुरक्षा नियमों का अनदेखी न करें. ड्यूटी स्थल पर कर्मचारियों को साथ मोबाइल नहीं ले जाने की सलाह दी. कन्वेनर ने कहा कि सुरक्षा के नियमों को जीवन के हर पल मानने की जरूरत है. खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव ने उत्पादन, उत्पादकता व माइंस की भौगोलिक स्थिति से निरीक्षण टीम को अवगत कराया. जारंगडीह पीओ पीके सेन गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्पादन लक्ष्य हासिल करेंगे.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिक सम्मानित

मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह की छात्राओं को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. नौशाद खान, सौरभ कुमार दुबे, राहुल कुमार सिंह, राजेश कुमार, जाहिद आलम ने नाटक मंचन किया और अंजनी कुमार सिंह ने कविता प्रस्तुत किया. निरीक्षण टीम में पीओ के साथ खान प्रबंधक बीसी शुक्ला, पीइ एक्स मनोज कुमार शर्मा, पीइ पी एंड एम पुष्पा राज प्रिया, सर्वे पदाधिकारी सुब्रतो राय, वर्क इंस्पेक्टर मनमोहन यादव, धनदीप कुमार,अयोध्या महतो आदि थे. मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि वरुण कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, सचिन कुमार, निजाम अंसारी, विनोद बाउरी, आरपी यादव, संतोष मंडल, अजय रविदास, बालगोविंद मंडल, हेमलाल पटवा, अरविंद कुमार ओझा, मो अयूब, खगेश्वर रजक, पप्पू कुमार, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, सेफ्टी पदाधिकारी संतोष कुमार, पीइ इएंडएम सुमन कुमार, लोकेश लोहार, निशान सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है