Bokaro News : अधिकारियों और कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 15, 2025 11:45 PM

कथारा. भारत सरकार के स्वच्छता विशेष अभियान 5.0 एवं स्वच्छ भारत अभियान 2025 के थीम स्वच्छोत्सव – एक जन आंदोलन के तहत सोमवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के समक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालयों व कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुसज्जित व पर्यावरण अनुकूल बनाये रखने का संकल्प लिया. जीएम संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है. क्षेत्र के नोडल अधिकारी एसओ एक्स अभिजीत दत्ता ने कहा कि स्वच्छता के प्रयासों को जन आंदोलन का रूप देना ही इस वर्ष की प्राथमिकता है. मौके पर एसओ माइनिंग बिनोद कुमार, एसओपी माधुरी मड़के, एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, एसओ वित्त राजीव रंजन, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, निरंजन विश्वकर्मा, मृदुल घोष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है