Bokaro News : एनएसएस स्वयंसेवकों ने छठ घाट पर चलाया सफाई अभियान

Bokaro News : महापर्व छठ में सफाई व स्वच्छता का विशेष महत्व : प्राचार्य

By MANOJ KUMAR | October 24, 2025 1:46 AM

Bokaro News : कथारा. केबी कॉलेज बेरमो एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को बोकारो थर्मल कोनार नदी छठ घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया. मौके पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ में सफाई व स्वच्छता का विशेष महत्व है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति, परिवार, स्वास्थ्य और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम है. अभियान में सुमित कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, सुधांशु कुमार सहित कई स्वयंसेवक शामिल थे.

फुसरो शहर के छठ घाटों की युद्ध स्तर पर हो रही साफ-सफाई :

फुसरो शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. घाटों की सफाई कार्य में फुसरो नगर परिषद, सीसीएल ढोरी व बीएंडके के अलावा विभिन्न समिति के लोग लगे हुए है. शहर के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट फिल्टर प्लांट, बेरमो स्टेशन, ढोरी खास, कल्याणी, बालू बैंकर, कदमाडीह आदि घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. जेसीबी मशीन लगवाकर रास्ते को समतल किया जा रहा है. सड़कोंं में तोरणद्वार व लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. छठ घाट की साफ-सफाई का फुसरो नगर परिषद, सीसीएल के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है