Bokaro News : कोयलांचल में 100 रुपये किलो नोनी साग
Bokaro News : कोयलांचल के बाजारों में जीतिया पर्व को लेकर पूजन सामग्री व इसमें उपयोग किये जाने वाले सामान शनिवार को ऊंचे दामों पर बिके.
फुसरो, कोयलांचल के बाजारों में जीतिया पर्व को लेकर पूजन सामग्री व इसमें उपयोग किये जाने वाले सामान शनिवार को ऊंचे दामों पर बिके. बररे 400 रुपये किलो, सतपुतिया, नोनी साग व मडुआ का आटा 100 रुपये किलो, कुरथी 90 रुपये किलो, गोटा मूंग 120 रुपये किलो, चना 80 रुपये किलो, झींगा 80 रुपये किलो, गंधारी व पोयसाग 80 रुपये किलो, कोहड़ा 40 रुपये किलो, कंदा 60 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, खीरा 60-80 रुपये किलो, कच्चा केला 80 रुपये किलो बिका.
निर्जला उपवास आज
इधर, व्रतियों ने शनिवार को नदी-तालाब में स्नान कर घर में निष्ठा से अरवा चावल का भात, अरहर की दाल, पांच या सात प्रकार की सब्जी, पापड़, पकौड़ी बनाया. परिवार के लोगों ने मिलकर एक साथ भोजन किया. रविवार को व्रती निर्जला उपवास रखेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
