profilePicture

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम : जिलास्तरीय चार दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला शुरू

100 शिक्षक बनायेंगे टीएलएम, उत्कृष्ट को किया जायेगा पुरस्कृत : डीइओ

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:45 PM
an image

बोकारो. झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से बुधवार को सेक्टर-01 अग्रसेन भवन व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय चार दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. उद्घाटन बोकारो डीइओ जगरनाथ लोहरा व डीएसइ अतुल कुमार चौबे ने किया. शिक्षकों की ओर से प्राथमिक कक्षाओं में उपयोग के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) का निर्माण करने पर प्रकाश डाला गया. डीइओ ने कहा कि कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों के 100 शिक्षक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल तैयार करेंगे. इसका प्रदर्शन जिला स्तरीय टीएलएम मेले में किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. डीइओ ने शिक्षकों को निपुण भारत मिशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिंदी, अंग्रेजी, जनजातीय भाषा व संख्या ज्ञान पर आधारित टीएलएम होगा. बताया कि राज्य मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि टीएलएम मेले को बाल केंद्रित बनाने के लिए पोस्टर, बैनर, सेल्फी प्वाइंट, गेम्स समेत अन्य सुविधाएं होगी. रांची में चार से छह जुलाई तक राज्यस्तरीय निपुण भारत समागम होगा. मौके पर एपीओ कुलदीपक अग्रवाल, शिक्षक प्रशिक्षक अमामुद्दीन रागीव, शंभूनाथ मंडल, वहाब अंसारी, शेषनाथ रुज, शिक्षक प्रशिक्षक सह एफएलएन नोडल मटिलडा सोरेन सहित चास, चंदनकियारी, चंद्रपुरा, बेरमो, नावाडीह, पेटरवार, जरीडीह, कसमार व गोमिया के शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version