Bokaro News : दर-दर भटक रहा है नक्सली पीड़ित परिवार

Bokaro News : घटना के दो साल बाद भी न मुआवजा और ना नियोजन

By MANOJ KUMAR | November 11, 2025 11:58 PM

Bokaro News : ललपनिया. गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चुट्टे पंचायत के दनरा गांव की नक्सली पीड़ित सरस्वती देवी पिछले दो वर्षों से सरकारी मुआवजा और नियोजन को लेकर भटक रही हैं. उनके पति स्वर्गीय सुखराम मांझी की 26 दिसंबर 2023 को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सली पीड़ित परिवार सरस्वती देवी को प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उसे शीघ्र ही मुआवजा की राशि और नियोजन दिया जायेगा. लेकिन लगभग दो साल बीतने को है, आज तक सरकार की ओर से उसे कुछ भी नहीं मिला. इस दरम्यान सरस्वती देवी और उनके 17 वर्षीय पुत्र सतीश सोरेन जिला प्रशासन से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं. प्रशासन के रवैये से आजिज आकर सरस्वती देवी और उनके पुत्र सतीश सोरेन राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से सोमवार को मिले और उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया. तत्पश्चात पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने नक्सली पीड़ित परिवार को यह आश्वासन दिया कि उनके मामले को वह अपने स्तर से देखेंगे और जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा और नियोजन दिलाने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है