Bokaro News : भाकपा नेता के मौत मामले में हत्या का केस दर्ज

Bokaro News : बोकारो थर्मल के नूरी नगर निवासी भाकपा नेता मो मनीरुद्दीन के मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 10, 2025 11:42 PM

बोकारो थर्मल के नूरी नगर निवासी भाकपा नेता मो मनीरुद्दीन के मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. स्थानीय थाना में मृतक की पत्नी जमीला खातून ने आवेदन दिया है. इसमें छाई ढुलाई के कार्य में लगी कंपनी के साइट इंचार्ज बेरमो के सुभाष नगर निवासी मुकेश पांडेय, धक्का मारने वाले हाइवा (जेएच 02 बीपी 4606) के मालिक बरवाबेड़ा निवासी मो तौफिक व चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में कहा कि मेरे पति ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों की मांगों को लेकर किये गये कार्य बंद को चालू करवाने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. इसके कारण उक्त लोगों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. ऐश पौंड में घटना के वक्त मजदूर चुरामन यादव, साकिर हुसैन, मुमताज अंसारी आदि मौजूद थे. मालूम हो कि मंगलवार को हाइवा से कुचल कर भाकपा नेता की मौत हो गयी थी.

भाकपा नेताओं ने दी श्रद्धांजल

ि

इधर, बुधवार की शाम को भाकपा नेता को स्थानीय लाल चौक के समीप कब्रिस्तान में शाम मिट्टी मंजिल दी गयी. मौके पर भाकपा नेता सुजीत घोष, इफ्तेखार महमूद, रामेश्वर साव, ब्रज किशोर सिंह, मो शाहजहां, बाबूलाल गिरि, खीरोधर महतो, नवीन पाठक, जानकी महतो, अशोक सिंह, मो सुजायत, मंजूर आलम, रिजवान अहमद, अलीमुद्दीन, कलीमुद्दीन, मो रसीद आदि मौजूद थे. इससे पूर्व भाकपा बेरमो अंचल कमेटी की ओर से पार्टी का झंडा ओढ़ा कर उन्हें सम्मान दिया गया.

इधर, बुधवार की शाम को भाकपा नेता को स्थानीय लाल चौक के समीप कब्रिस्तान में शाम मिट्टी मंजिल दी गयी. मौके पर भाकपा नेता सुजीत घोष, इफ्तेखार महमूद, रामेश्वर साव, ब्रज किशोर सिंह, मो शाहजहां, बाबूलाल गिरि, खीरोधर महतो, नवीन पाठक, जानकी महतो, अशोक सिंह, मो सुजायत, मंजूर आलम, रिजवान अहमद, अलीमुद्दीन, कलीमुद्दीन, मो रसीद आदि मौजूद थे. इससे पूर्व भाकपा बेरमो अंचल कमेटी की ओर से पार्टी का झंडा ओढ़ा कर उन्हें सम्मान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है