Bokaro News : मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी हुए सम्मानित

Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | November 11, 2025 11:43 PM

Bokaro News : ललपनिया. झारखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मंगलवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, बीपीओ मनोहर दास, बीपीओ आशीष रंजन, विनय गुरु सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना का 20 वर्षों का सफर काफी अच्छा एवं रोजगारोन्मुखी रहा है. देश एवं विदेश से लोग झारखंड में रिसर्च करने आते हैं. राज्य में भरपूर मात्रा में खनिज संपदा मौजूद हैं. वहीं चारों ओर प्राकृतिक छटा बिखरी हुई है. वहीं सीओ आफताब आलम ने कहा कि झारखंड में मनरेगा से एक नयी दिशा मिली है, इससे पलायन भी रुका है. इससे और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है. इस दौरान मनरेगा में उत्कृट कार्य के लिए कई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया रियाज अंसारी, कपिलदेव रविदास, शिवशंकर राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है