Bokaro News : ढोरी एरिया में क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

Bokaro News : ओवरलोड कोल ट्रांसपोर्टिंग पर अंकुश लगाया जायेगा : जीएम

By MANOJ KUMAR | October 31, 2025 12:53 AM

Bokaro News : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी रेस्ट हाउस में गुरुवार को क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक जीएम रंजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोयला खदानों में कामगारों की सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रोजेक्टर के माध्यम से मशीनों की स्थिति, माइंस के हॉल रोड, उत्पादन ग्राफ आदि दिखाया गया. जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं हो. इसके लिए यूनियन प्रतिनिधि व प्रबंधन मिल कर कार्य करें. थोड़ी सी चूक के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. इससे बचने के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए. सीसीएल के पास फंड की कमी नहीं है. कहा कि अस्पताल में जरूरी संसाधनों को बढ़ाया जायेगा. ओवरलोड कोल ट्रांसपोर्टिंग पर अंकुश लगाया जायेगा. सड़कों सहित खदान में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाया जायेगा. कहा कि कामगारों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाया जाये. मशीनों की जांच करायी जायेगी. यूनियन नेताओं के सुझावों पर अमल किया जायेगा. यूनियन नेताओं ने कहा कि सुरक्षा समिति द्वारा दी गयी सलाह को दरकिनार कर दिया जाता है. इसके कारण खदान में दुर्घटनाएं घट रही हैं. खदानों में सुरक्षा नियमों को ताक में रख कर मजदूरों से कोयला का उत्पादन कराया जाता है. कहा कि खदानों में प्रॉपर बेंच की कमी है. खदान क्षेत्र में पर्याप्त लाइट की सुविधा नहीं है. जगह-जगह शौचालय व शुद्ध पेयजल की कमी है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण से क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं. कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी में संसाधन का अभाव है. प्रबंधन सभी मामलों पर संज्ञान लें. मौके पर एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसओएक्स यूके पासवान, एसओइएंडएम गौतम मोहंथी, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, पीई रामलखन कुमार, डॉ दीपरंजन बनर्जी सहित सेफ्टी सदस्यों में जमसं के धीरज पांडेय, एटक के जवाहरलाल यादव,सीएमयू के आर उनेश, आरकेएमयू के महारुद्र सिंह, एचएमकेपी के कैलाश ठाकुर, भामसं के निरंजन कुमार वर्मा, एजेकेएसएस के नरेश महतो, झाकोश्रयू के हरखलाल महतो, झाकोमयू के पंकज महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है