Bokaro News : काव्य सम्मेलन से दिया हिंदी के विकास का संदेश
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन की ओर से करगली ऑफिसर्स क्लब में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया
फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन की ओर से शनिवार को राजभाषा पखवाड़ा के तहत करगली ऑफिसर्स क्लब में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन जीएम चितरंजन कुमार ने किया और कविता भी सुनायी. कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के राजभाषा हिंदी को जन-जन तक पहुंचाना है. महिला समिति की अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने कहा कि महिला के आगे बढ़ने में पति का सहयोग जरूरी है. एएफएम ज्ञानेंदु चौबे ने कहा कि नारी की भूमिका के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. इसके बाद कवियों और कवित्रियों ने हिंदी के विकास पर आधारित कविताएं व गीत प्रस्तुत किये. मंच संचालन नोडल ऑफिसर प्रेक्षा मिश्रा ने किया. मौके पर एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश कुमार सिन्हा सहित पुष्पांजलि तिवारी, माधुरी सिंह, प्रितिमा सिन्हा, मनोरमा देवी, ज्योति तिवारी, कुमारी स्वाति सिन्हा आदि लोग थे.
प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के पावर प्लांट परिसर के तकनीकी भवन के सभागार में हिंदी पखवाड़ा के तहत शनिवार को प्रशासनिक व तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वरीय प्रबंधक निशा कुमारी, शिक्षिका छाया कुमारी, कमल कृष्ण भारती, धीरज कुमार, आशुतोष अग्रवाल, जितेंद्र कुमार रजक, बेणुधर बेहेरा, रवींद्र कुमार सिन्हा, रथीन मजूमदार, संतोष कुमार, सुब्रत प्रमाणिक, मो शाहिद इकराम आदि ने भाग लिया. बतौर पर्यवेक्षक दीनानाथ शर्मा तथा शशि भूषण प्रसाद थे. इधर, डीवीसी कर्मियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छह टीमें थीं. प्रथम गुजरात, द्वितीय पंजाब और तृतीय स्थान पर झारखंड व बिहार की टीम रही. पर्यवेक्षक के तौर पर प्रबंधक डॉ संज्ञा दास, क्वीज मास्टर दीनानाथ शर्मा, स्कोरर अरघा बसु तथा सह स्कोरर शशि भूषण प्रसाद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
