Bokaro News : एसओपी बनाने को लेकर दूसरी बैठक 23 को

Bokaro News : कोल इंडिया में अनुकंपा के आधार पर मृत कर्मियों के नियोजन मामले में एसओपी बनाने को लेकर कमेटी की दूसरी बैठक 23 सितंबर को होगी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 16, 2025 10:09 PM

बेरमो, कोल इंडिया में अनुकंपा के आधार पर मृत कर्मियों के नियोजन मामले में एसओपी बनाने को लेकर गठित कमेटी की दूसरी बैठक 23 सितंबर को दिल्ली स्थित कोल इंडिया ऑफिस में होगी. इस बैठक में चार सितंबर 2025 को हुई कमेटी की पहली बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उसके ड्राफ्ट पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. कोल इंडिया प्रबंधन ने कमेटी से जुड़े यूनियन नेताओं को ड्राफ्ट बनाकर भेजा था, ताकि इसमें जरूरत के अनुसार कुछ संशोधन कर सकते हैं. 23 की बैठक में ड्राफ्ट काे फाइनल अनुशंसा के लिए जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति में प्रस्तुत किया जायेगा.

पहली बैठक में इन बिंदुओं पर बनी थी सहमत

ि

चार सितंबर की बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि जेबीसीसीआइ 11 का इम्प्लीमेंट इंस्ट्रक्शन- 16 अब एक जुलाई 2021 से लागू होगा. पहले यह एक जुलाई 2024 से लागू करने का इंस्ट्रक्शन जारी हुआ था. इसके तहत मृत कर्मी की आश्रित बहू, बेटी को नियोजन मिलने का रास्ता साफ हुआ था. मालूम हो कि पहले कर्मी की मौत के एक वर्ष के अंदर नियोजन के आवेदन देना बाध्यता थी, जिसे पांच वर्ष करने पर सहमति हुई थी.अब डेथ केस में यदि कोई आश्रित महिला नियोजन नहीं चाहती है तो वे भले कुछ महीनों के बाद कंपनसेशन का आवेदन दे, उन्हें डेथ की तारीख से एरियर सहित कंपनसेशन भुगतान पर सहमति बनी थी. बताते चले कि इस कमेटी में प्रबंधन की ओर से सदस्य के रूप में इसीएल के निदेशक एचआर जीके सिन्हा, ऋतिका श्रीवास्तव मैनेजर एचआर सीआइएल तथा मजदूर संगठनों की ओर से शिवकुमार यादव (एचएमएस), संजय कुमार चौधरी (बीएमएस), लखनलाल महतो (एटक) और सीटू के आरपी सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है