Bokaro News : हाड़ी जाति विकास मंच के महिला प्रकोष्ठ की जिला कमेटी गठित

Bokaro News : हाड़ी जाति विकास मंच की बोकारो जिला कमेटी की बैठक रविवार की शाम को संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में हुई. मंच के महिला प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का गठन भी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:03 AM

गांधीनगर. हाड़ी जाति विकास मंच की बोकारो जिला कमेटी की बैठक रविवार की शाम को संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष विजय हरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच से जुड़े जिला के 15 गांवों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. संगठन की मजबूती के साथ-साथ 23 मार्च को कुरपनिया में होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मंच के महिला प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें अध्यक्ष बेरमो दक्षिणी की पंसस रूमा देवी, सचिव चास की माया देवी व कोषाध्यक्ष दुगदा की खुशबू देवी चुनी गयीं. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मंच के संरक्षक शैलेंद्र राम, महेंद्र राम व अर्जुन हरि उपस्थित थे.

वक्ताओं ने कहा

वक्ताओं ने कहा कि मंच ने पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. प्रत्येक जिले में सशक्त संगठन है. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष अजय हरि, संजय हरि, रितु हरि, श्याम हरि, रवि हरि, रमेश हरि, उमेश हरि, दुर्गा हरि, बंटी हरी, भोला हरि, संजय हरि, शंकर हरि, उपेंद्र हरि, मिंटू हरि, संतोष हरि, राजकुमार हरि, गणेश हरि, संजीव हरि, छोटू हरि, सूरज हरि, चिंटू हरि, बीरबल हरि, विनय हरी, रघु हरि, प्रदीप हरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है