Bokaro News : सीएसआर क्षेत्र के गांवों में मेडिकल सुविधा जल्द

Bokaro News : सीटीपीएस प्रबंधन के साथ विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति चंद्रपुरा के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 22, 2025 10:50 PM

सीटीपीएस प्रबंधन के साथ विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति चंद्रपुरा के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सोमवार को सीटीपीएस परियोजना प्रधान कार्यालय में हुई. समिति द्वारा तीन दिसंबर को जन अधिकार रैली के बाद प्रबंधन को सौंपे गये 12 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गयी. समिति के संरक्षक अनिल महतो, मो फखरुद्दीन और अध्यक्ष मो सनाउल्लाह ने विस्थापितों और प्रभावितों को रोजगार व पुनर्वास की सुविधा देने, सीटीपीएस के विस्थापितों के 883 पैनल के आधार पर नौकरी देने, प्रत्येक पंचायत में मेडिकल वाहन चालू करने, सीएसआर के तहत गांवों में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा आदि की व्यवस्था करने, महिलाओं के स्वरोजगार के लिए पंचायत स्तर पर सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने, कृषि उपकरणों का वितरण करने, गांवों में खेल सामग्री उपलब्ध कराने, परियोजना के हितबद्ध व्यक्तियों को संवेदक के रूप में प्राथमिकता देने, डीवीसी आइटीआइ कॉलेज में विस्थापितों एवं प्रभावितों के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता देने, डीवीसी में कार्यरत एएमसी व एआरसी के मजदूरों को सूचीबद्ध करने, विस्थापितों को पेप कार्ड निर्गत करने आदि मांगों को रखा. परियोजना प्रधान आरके अनुभवी ने मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. कहा कि सीएसआर क्षेत्र के गांवों में मेडिकल वाहन की सुविधा जल्द शुरू होगी.

नये प्लांट के लिए समिति करेगी सहयोग

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि चंद्रपुरा में लगने वाले नये प्लांट में समिति सहयोग करेगी, लेकिन विस्थापित व बेरोजगारों को प्रबंधन को हक देना होगा. मौके पर डीजीएम डीसी पांडेय, एचआर विभाग से परविंद कुमार, समिति के कुलदीप महतो, उदय गिरि, फिरोज अख्तर, मो कलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है